New Delhi Railway Station Hadsa: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे से जुड़े वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, इनमें दिख रहा है कि सीढ़ियों पर जूते-चप्पल और कपड़े बिखरे हैं. वहीं, कुछ यात्री सीढ़ियों और फर्श पर बेहोशी की हालत में दिख रहे हैं...कुछ लोग बेहोश यात्रियों को CPR दे रहे हैं. नई दिल्ली हादसे के बाद अब देश के कई और स्टेशनों पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आगरा में सिटी मजिस्ट्रेट ने कैंट स्टेशन का दौरा किया और क्राउड मैनेजमेंट के इंतजामों का जायजा लिया. रायपुर रेलवे स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए RPF, GRP अलर्ट पर हैं. पटना, दीन दयाल उपाध्याय, अयोध्या और गोरखपुर के रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हरदोई स्टेशन पर बड़ी संख्या में प्रयागराज जाने वाले लोग अपने टिकट कैंसिल करा रहे हैं. झारखंड के कोडरमा स्टेशन पर भी भारी भीड़ है. स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं है.