महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना के नए मामलों में फिर से तेजी देखी जा सकती है. बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. केंद्र सरकार की तरफ से दोनों राज्यों में स्पेशल टीमें भी भेजी गई हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 11,141 नए मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन 10,000 से ऊपर मामले दर्ज किए गए हैं. पंजाब की बात करें तो बढ़ते केस की वजह से चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.