क्रूज ड्रग्‍स केस में नया आरोप, भाजपा नेता ने सुनील पाटिल को बताया मास्‍टरमाइंड

  • 3:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2021
क्रूज ड्रग्‍स केस में एक और नया खुलासा हुआ है. बीजेपी के नेता मोहित कंबोज ने सुनील पाटिल को इसका मास्‍टरमाइंड बताया है और कहा कि वह एनसीपी का सदस्‍य है. मोहित कंबोज का आरोप है कि एनसीपी के कई नेताओं से सुनील पाटिल के संबंध हैं. सुनील पाटिल के कहने पर ही किरण गोसावी वहां पर गए थे.

संबंधित वीडियो