इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक ज़बरदस्त चेतावनी दी है। 7 अक्टूबर हमले की दूसरी बरसी पर दिए इस इंटरव्यू में नेतान्याहू ने कहा कि महाशक्तियों को भी सहयोगियों की ज़रूरत होती है और ईरान की परमाणु मिसाइलें अब सीधे न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन और यहां तक कि ट्रंप के घर Mar-a-Lago को भी निशाना बना सकती हैं। इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश ने नेतन्याहू के इस बयान का पूरा विश्लेषण किया है।