नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने लॉकडाउन के दौरान होम एडिशन में अपने पॉडकास्ट '#NoFilterNeha' का 5 वां सीजन रिकॉर्ड किया है. नेहा जब एनडीटीवी के रोहित खिलनानी के साथ गेस्ट लिस्ट के बारे में बातें कर रही थीं, तभी उनके पति अभिनेता अंगद बेदी ने उनके पीछे से कुछ भांगड़ा के मूव्स करते दिखे. इस इंटव्यू में नेहा बताया कि अभी तक के सीजन के दौरान शो के क्या हाइलाट्स हैं जो कुछ उनके जहन में छाए हुए है.