NEET Paper Leak: Bihar, Jharkhand, UP, Gujarat, Maharashtra में NEET पेपरलीक का जाल | Des Ki Baat

NEET Paper Leak: इस मामले में लगातार बड़े ख़ुलासे हो रहे हैं... इस केस की सबसे पहले जांच शुरू करने वाली बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने अभी तक की जांच में जो ख़ुलासा, NDTV इंडिया के पास उसकी एक्सक्लूसिव जानकारी है जो हम अब आपको सिलसिलेवार देने जा रहे हैं... आपको बता दें कि ये पूरा रैकेट झारखंड से लेकर बिहार के बीच फैला हुआ था... नीट का पेपर पहले हवाई जहाज़ से रांची भेजा गया... और फिर वहां से वो सड़क के रास्ते हज़ारीबाग भेजा गया... और फिर वहां से पटना... इसी दौरान पेपर किसी एक जगह से लीक हुआ... या तो एयरपोर्ट, या रास्ते में या फिर जब वो पटना में बैंक के लॉकर में रखा गया...

संबंधित वीडियो