NEET Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का फैलता ही जा रहा है दायरा, हुईं नई गिरफ़्तारियां | Des Ki Baat

 

NEET Paper Leak Case: नीट परीक्षा में पेपर लीक और धांधलियो की सीबीआई जांच ने गति पकड़ ली है । ये धांधली कई राज्यो में हो रही थी। नीट मामले में सीबीआई ने ये पहली गिरफ्तारियां की हैं.बिहार में सीबीआई ने पटना से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.सीबीआई ने मनीष प्रकाश और आशुतोष को गिरफ्तार किया है. मनीष प्रकाश छात्रों को अपनी गाड़ी में लाने और ले जाने का काम करता था जबकि आशुतोष के घर मे छात्रों को ठहराया जाता था। दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

संबंधित वीडियो