NEET UG Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक मामलों की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है... बिहार, झारखंड, गुजरात, हरियाणा के बाद महाराष्ट्र तक नीट परीक्षा को लेकर सवाल उठ चुके हैं और सीबीआई की टीम सभी राज्यों में जांच के लिए फैल गई है... इस पूरे मामले में सबसे पहला सवाल बिहार के पटना में उठा जहां कुछ छात्रों को इम्तिहान की एक रात पहले ही पेपर दे दिए गए और उनके जवाब तैयार करवाए गए... बिहार में ईओयू को शक़ है कि जिस क्रमांक का प्रश्न पत्र 4 मई को पटना में छात्रों को दिया गया वो हज़ारीबाग़ के ओएसिस स्कूल में 5 मई को परीक्षा के दिन एक छात्रा को इम्तिहान में हल करने के लिए दिया गया... कहां का पेपर कहां पहुंच गया...