NEET Exam Results: कहीं सड़कों पर उतरे छात्र तो कहीं अधिकारियों के पास पहुंची शिकायत

NEET Paper Leak Case: NEET के रिज़ल्ट आए तीन दिन का वक्त बीत चुका है..लेकिन कन्फ्यूज़न बरक़रार है.. लाखों पीडित बच्चों को समझ नहीं आ रहा कि NTA ने जो नतीजे घोषित किये हैं क्या उन्हें ही आखिर मान लिया जाए....या फिर से दोबारा परीक्षा की तैयारी की जाए....NEET परीक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है...कथित गड़बड़ियों को लेकर फिर से परीक्षा कराने की मांग की गई है....

संबंधित वीडियो