देश भर में हुई NEET की परीक्षा, जानिए एग्‍जाम के बाद क्‍या बोलीं छात्राएं 

मेडिकल में प्रवेश के लिए देशभर में नीट की परीक्षा हुई. इस परीक्षा के लिए इस बार 20 लाख से ज्‍यादा छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन किया था. इनमें से 12 लाख छात्राएं थीं. परीक्षा देने के बाद निकलीं छात्राओं से हमारे सहयोगी युसूफ खान ने बातचीत की. इस दौरान छात्राओं ने बताया कि परीक्षा के दौरान क्‍या मुश्किल था और उन्‍हें क्‍या सरल लगा. 

संबंधित वीडियो