हेल्‍थ एक्‍सपर्ट का एक थिंक-टैंक बनाने की जरूरत: रवि भटनागर

  • 3:57
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2023

'बनेगा स्वस्थ इंडिया' सीज़न 9 के समापन पर, रवि भटनागर, निदेशक, विदेश मामले और भागीदारी, एसओए, रेकिट ने रिसर्च करने, मौजूदा और उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का आकलन करने और समाधान सुझाने और निपटने के लिए आवश्यक नीतिगत हस्तक्षेप के लिए एक स्वास्थ्य परिषद के निर्माण करने का प्रस्ताव रखा. स्वास्थ्य परिषद की भूमिका पर, भटनागर ने कहा कि इस थिंक टैंक का फोकस वन हेल्थ दृष्टिकोण से जुड़े मुद्दों पर होगा.

संबंधित वीडियो