एनडीटीवी युवाः पैरेंटिंग और अपकमिंग फिल्म के बारे में खुलकर बोलीं काजोल

  • 33:30
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2018
एनडीटीवी युवा में फिल्म अभिनेत्री काजोल ने अपनी आने वाली फिल्म हेलीकॉप्टर ईला के बारे में खुलकर बात कीं. कहा कि हर मां में ईला होती है. उन्होंने कहा कि यह ऐसी मां की कहानी है जो अपने बच्चों की जिंदगी में मंडराती है, पूरी तरह जिंदगी में घुस चुकी होती है. हालांकि असल जिंदगी में ईला की तरह नहीं हूं, मगर मैं भी हेलीकॉप्टर मॉम हूं. क्या अजय देवगन हेलीकॉप्टर डैड हैं, इस सवाल पर बोलीं कि हां वह असल जिंदगी में भी हेलिकॉप्टर डैड हैं.

संबंधित वीडियो