बाबा रामदेव ने एनडीटीवी युवा में कहा कि हर व्यक्ति को पहले हेल्थ को लेकर गंभीर होना चाहिए. बीमार लोग धरती पर भार होते हैं.खुद भी दुखी होते हैं और परिवार को भी दुखी करते हैं. व्यक्ति का बॉडी के साथ कैरेक्टर भी अच्छा हो तो और अच्छी बात है. रामदेव बोले- मुझे गालियों की परवाह नहीं बस अपना काम करता हूं. योग से राइट इमोशन,राइट थॉट और राइट एक्शन से परफेक्ट लाइफ होती है.