एनडीटीवी इंडिया के स्पेशल यूथ कॉन्क्लेव ‘NDTV युवा’ में योग गुरु बाब रामदेव दर्शकों से मुखातिब हुए. महंगाई के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा, मैं या आप कहे या ना कहें पर मोदी सरकार को ये महंगाई कम करनी होगी. अगर ये महंगाई कम नहीं की तो ये आग उन्हें ले डूबेगी. उन्होंने कहा कि पहले मैं सक्रिय था, मगर अब नहीं. मैं अब सर्वदलीय और निर्दलीय हूं. मैं 2019 में मोदी सरकार का प्रचार नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने मोदी और सरकार को सुझाव दिया है कि 2019 से पहले तेल के दाम घटा लें. रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार मुझे पेट्रोल पंप लगाने की अनुमति दे और टैक्स में थोड़ी छूट दे, तो पूरे देश को मैं 35-40 रुपये में पेट्रोल डीजल दे सकता हूं. बाबा रामदेव ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की भी बात कही है.