NDTV World Summit 2024: भारत ग्लोबल लीडर बन रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में चाहे जियो पॉलिटकल हो या आर्थिक परिदृश्य दोनों को नया आकार मिल रहा है। यूरोप और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्षों के बीच, भारत एक जिम्मेदार वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा है. दुनिया मार्गदर्शन के लिए भारत की ओर देख रही है। एनडीटीवी, 21 और 22 अक्टूबर को एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी को प्रस्तुत कर रहा है। NDTV की विरासत को जारी रखते हुए, हम शिखर सम्मेलन में एनडीटीवी वर्ल्ड भी लॉन्च करेंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हमारे वर्ल्ड समिट की शुरुआत होगी. सबसे पहले पीएम मोदी का संबोधन होगा..समित में देश दुनिया के बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे.