NDTV World Summit 2024: बड़े फ्रॉड से कैसे बचे Airtel के Sunil Bharti Mittal?

  • 1:22
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2024

NDTV World Summit 2024 में बोले Sunil Bharti Mittal- मैं आपको एक व्यक्तिगत उदाहरण दे सकता हूँ। अभी कुछ ही समय पहले, दुबई में मेरे एक वरिष्ठ वित्त व्यक्ति, जो हमारे अफ्रीका मुख्यालय को संभालता है, को मेरी आवाज़ में एक कॉल आया, मेरी आवाज़ में धन हस्तांतरण के लिए निर्देश दिया गया, काफी बड़ी राशि। और वह समझदार था. उन्हें तुरंत एहसास हुआ कि मैं अपनी कंपनी में किसी को भी इस तरह का सौदा करने के लिए नहीं बुलाऊंगा। लेकिन जब मैंने वह आवाज सुनी, तो आप जानते हैं, मैं बहुत दंग रह गया।

संबंधित वीडियो