NDTV ने जीता 'Asia's Best Media Company' का Award, सुपर्णा सिंह बनीं 'Media Person Of The Year'

  • 1:26
  • प्रकाशित: दिसम्बर 22, 2022
NDTV ने इस वर्ष के लिए "एशिया की सर्वश्रेष्ठ मीडिया कंपनी" का पुरस्कार जीता है. यह एशिया के सबसे प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट पुरस्कारों में से एक है. NDTV की अध्यक्ष, सुपर्णा सिंह को "2022 का अंतर्राष्ट्रीय मीडिया व्यक्ति" नामित किया गया है. उन्हें इंटरनेशनल ब्रांड कंसल्टिंग कॉरपोरेशन, यूएसए द्वारा टॉप कंपनियों के नेताओं की लिस्ट से चुना गया था.