NT अवॉर्ड्स में NDTV को 8 सम्‍मान, रवीश रंजन शुक्‍ला बेस्‍ट न्‍यूज रिपोर्टर

NT अवॉर्ड्स में एक बार फिर NDTV का डंका बजा है. NDTV को कुल आठ अवॉर्ड मिले हैं. रवीश रंजन शुक्‍ला को बेस्‍ट न्‍यूज रिपोर्टर का सम्‍मान मिला है. संकेत उपाध्‍याय को बेस्‍ट प्राइम टाइम न्‍यूज एंकर का सम्‍मान मिला है. इसके अलावा सौरभ शुक्‍ला और सुकृति द्विवेदी को कोरोना पर बनाई गई डॉक्‍यूमेंट्री के लिए करंट अफेयर स्‍पेशल कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. 

 

संबंधित वीडियो