डॉ.जलील पारकर ने कहा, स्ट्रेन की चिंता छोड़कर मरीज के लिए इलाज पर ध्यान देना प्राथमिकता

  • 2:35
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2021
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने Corona को लेकर (Dr. Jalil Parkar) ने NDTV Solutions Summit में कहा कि कोविड के बारे में हम सब बौखला गए हैं. हमारे पास सीमित दवाएं हैं और उसमें भी कमी है. कैसे इलाज करना है, कैसे नहीं, ये भी हमें समझ नहीं आ रही है. दूसरे देशों से सीखकर ही हमने प्रोटोकॉल तैयार किए. स्ट्रेन को लेकर वैज्ञानिक अपने तथ्य देंगे, उसमें वक्त लगेगा. हमारी प्राथमिकता है कि अगर मरीज आता है तो उसका इलाज कैसे करेंगे. स्ट्रेन कैसे बदल रहा है, उससे हमें फर्क नहीं पड़ता.

संबंधित वीडियो