कर्नाटक में बीजेपी का वोट शेयर पिछले चुनाव के लगभग बराबर ही है, लेकिन उसे सत्ता गंवानी पड़ी है. कर्नाटक चुनाव के जो नतीजे आए हैं, उसका बहुत हद तक अंदाजा NDTV-लोकनीति CSDS के सर्वे 'पब्लिक ओपिनियन' ने लगाया था. 1 और 2 मई को प्रसारित 'पब्लिक ओपिनियन' में हमने दिखाया था कि कैसे सर्वे में शामिल होने वाले गरीब तबके के 67 फीसदी लोग चाहते थे कि सरकार बदले, इसी तरह निम्न मध्य वर्ग के 58 फीसदी, मध्य वर्ग के 52 फीसदी और अमीर वर्ग के 49 फीसदी चाहते थे कि सरकार बदले.