पाकिस्तान में चुनाव लड़ने वाली पहली हिंदू महिला डॉ. सवीरा प्रकाश से NDTV की खास बातचीत

  • 7:02
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2024
पाकिस्तान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर से चुनाव लड़ रही हैं एक पाकिस्तानी हिंदू महिला डॉ. सवीरा प्रकाश. हिंदू पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हैं और इस समुदाय की एक महिला चुनाव लड़ रही है, ऐसा पहली बार हुआ है. डॉ. सवीरा प्रकाश पेशे से doctor हैं. एनडीटीवी की डॉ. सवीरा प्रकाश से खास बातचीत...