सोली सोराबजी पर किताब लिखने वाले अभिनव चंद्रचूड़ से NDTV की खास बातचीत

पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी पर किताब लिखने वाले वकील अभिनव चंद्रचूड़ से एनडीटीवी ने खास बीतचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोली सोराबजी काफी दिलचस्प इंसान थे. उन्होंने कई ऐतिहासिक मामलों में अगुवाई की है.