Real Estate कारोबार से जुड़े जानकारों के मुताबिक भारत में 2030 तक रियल एस्टेट की बिक्री एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जायेगी, जो भारत की GDP में लगभग 13 फीसदी का योगदान देगी. कोविड काल के बाद रियल एस्टेट बाजार में अच्छी खासी तेजी देखी गई है, इस सेक्टर में विकास की संभावनाओं को परखने के लिए NDTV दिनभर का एक Conclave शुक्रवार 29 सितंबर को आयोजित कर रहा है. जहां पर हम आगे की राह को परखने के लिए कारोबार के जाने माने दिग्गज केंद्रीय मंत्री और कई स्टेक होल्डरों से बात कर समझने की कोशिश करेंगे कि आपके घर का सपना किस तरह साकार हो सकता है.