NDTV Real Estate Conclave: भारत दुनिया में सबसे तेजी से शहरीकरण (Urbanization) वाले देशों में से एक है। 2047 तक देश का लगभग 70% इंफ्रास्ट्रक्चर अभी बनना बाकी है। यह एक बड़ा मौका है कि हम अपने भविष्य के शहरों को ज्यादा ग्रीन, सस्टेनेबल और इनोवेटिव बनाएं। इस खास चर्चा में Somani Ceramics के MD अभिषेक सोमानी और मशहूर आर्किटेक्ट मनु मल्होत्रा ने कंस्ट्रक्शन मटेरियल के भविष्य पर बात की।