देश के बड़े शहरों के साथ साथ अब छोटे शहरों में भी बहुमंजिला इमारतों की तादाद बढ़ती जा रही है... इन इमारतों के फ्लैटों में रहनेवाले लोग अपने घर को हर तरीके से सजाते हैं... और ये सजावट उनकी बालकनी तक भी होती है... जहां वे गमलों में अपनी पसंद के फूल, पौधे लगाते हैं... साथ ही लोग अपने फ्लैट की बालकनी के करीब AC भी लगाते हैं... लेकिन तेज हवा और लोगों की लापरवाही से गमलों और AC के गिरने का खतरा बना रहता है... और देश के कुछ शहरों में ऐसे हादसे हुए हैं जिसमें लोगों की मौत भी हुई है... जिसपर कानूनी कार्रवाई भी हुई है... ऐसे में ज़रूरत है कि हम बालकनी में गमलों को लगाने और AC के फ्रेम फिट कराने में एहतियात बरतें... ताकि कोई हादसा न हो... इसी को लेकर आज कि हमारी मुहिम है... जिसका नाम है... बालकनी से गमला हटाओ... हम अपनी इस मुहिम के लिए देश के कई शहरों की बहुमंजिला इमारतों में गए और वहां के रहवासियों से बात की... साथ ही हमने RWA से भी नियमों पर बात की... और कानून के जानकारों से भी उनकी राय ली... तो देखिए आज दिनभर हमारी ख़ास मुहिम... बालकनी से गमला हटाओ..