कल हमने ख़बर चलाई थी कि किस तरह लखनऊ के कुछ रैन बसेरों में गरीबों से आधार कार्ड मांगे जा रहे हैं. जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें वहां रहने नहीं दिया जा रहा. एनडीटीवी पर ये ख़बर दिखाए जाने के बाद यूपी शहरी विकास मंत्रालय ने कहा है कि रैनबसेरों में रहने के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत नहीं है. मंत्रालय का कहना है कि अगर लोगों से आधार कार्ड मांगा गया है तो इस मामले में कार्रवाई होगी.