नेशनल रिपोर्टर : रोहिंग्या कैंप से NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट

  • 15:04
  • प्रकाशित: सितम्बर 20, 2017
मंगलवार को म्यांमार की नेता आंग सांग सू ची ने कहा था हिंसा पर उन्हें दुख है और अगर शरणार्थी वापस आना चाहें तो उनकी जांच के बाद उन्हें वापस लिया जा सकता है. वह इस बात का भी पता लगाएंगी कि रोहिंग्या देश छोड़ कर क्यों भाग रहे हैं. लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त क्या है? म्यांमार से रोहिंग्या शरणार्थियों का भागना जारी है. जो लोग बांग्लादेश में हैं वो वापस अपने घर जाना तो चाहते हैं, लेकिन उनके घर बचे ही कहां हैं फिर उन्हें ये भरोसा भी नहीं कि उनपर हमले दोबारा नहीं होंगे.

संबंधित वीडियो