मॉनसून से जुआ खेलते देश का एक बड़ा हिस्सा आमतौर पर सूखाग्रस्त रहा है जिससे निबटने के लिए वैज्ञानिक अब नए रास्ते तलाशने में जुटे है, क्लाउड सीडिंग या कृत्रिम बारिश को लेकर कई कोशिशें होती रही हैं लेकिन अब सरकार इसे लेकर पुख्ता नतीजे चाहती है, लिहाजा महाराष्ट्र में इसे लेकर बड़े पैमाने पर प्रयोग किए जा रहे हैं ताकि इस महंगी तकनीक का लोगों के फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा सके, पल्लव बागला की रिपोर्ट.