NDTV ऑटो का अड़तीसवाँ एपिसोड हो चुका है लाइव। और इस एपिसोड में आप देखेंगे 2025 NDTV ऑटो अवार्ड्स का पूरा कवरेज। ऑटो इंडस्ट्री के दिग्गज, सारे दो पहिया और चार पहिया वाहन कंपनी के अफसर और चीफ गेस्ट श्री किरेन रिजिजू , यूनियन मिनिस्टर फॉर पार्लियामेंट्री अफेयर्स, मिनिस्टर फॉर माइनॉरिटी अफेयर्स इस शानदार कार्यक्रम में उपस्थित थे। 2025 मोटरसाइकिल ऑफ़ the ईयर का खिताब मिला अप्रिलिआ RS 457 को और 2025 कार ऑफ़ the ईयर का पुरुस्कार मिला महिंद्रा थार रोक्क्स को । बाकी सारे केटेगरी के विजेताओं की घोषणा भी इस कार्यक्रम में की गयी । सारे विजेताओं का नाम जानने के लिए हमारा शो ज़रूर देखें।