Mukhtar Ansari के लोगों ने साल 2005 में MLA Krishnanand Rai की हत्या कर दी थी. गाज़ीपुर की जिस जगह पर ये हत्याकांड हुआ उस जगह पर NDTV की टीम पहुंची. राजनाथ सिंह ने इस जगह पर एक शहीद स्मारक स्थापित करवाया है. 2005 में कृष्णानांद राय एक मैच का उद्घाटन करने जा रहे थे, उसी दौरान इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.