राजस्थान चुनाव को लेकर पीएम मोदी कोई कोर कसर नहीं छोडना चाहते. दरअसल पीएम मोदी मंगलवार को राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा के सांसदों से मिले. पीएम ने राजस्थान के सांसदों से कहा कि भारत के विकास के लिए राजस्थान का चुनाव जीतना बेहद जरूरी है. उन्होंने राजस्थान से बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से कहा कि सभी को एक होकर मिल कर काम करने की जरूरत है.