सिटी सेंटर : सुप्रिया सुले ने कहा, 'अजित पवार पर फ़ैसला NCP लेगी'

  • 20:49
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2019
महाराष्ट्र की राजनीति में जितनी उथल पुथल रही वो हमने देखी. एनसीपी नेता शरद पवार इस गेम के एक तरह से विजेता बने. इन सभी मुद्दों पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने एनडीटीवी से बात की. इस बातचीत में वो शरद पवार के बारे में बोलीं कि वो मेरे पिता ही नहीं बॉस भी हैं. अजित पवार को लेकर सुप्रिया सुले का कहना है कि उन पर फैसला पार्टी लेगी.

संबंधित वीडियो