बैठक के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी विधायक दल की आज मुंबई में बैठक हुई. बैठक में ज़्यादातर विधायक मौजूद रहे हैं. फिलहाल 5 विधायक संपर्क में नहीं हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार सभी विधायकों से मिले. बैठक में कई ऐसे विधायक भी पहुंचे जो सुबह अजित पवार के साथ दिखे थे. मलिक ने कहा कि अजित पवार के फैसले से हम ख़ुश नहीं हैं और ना ही अजित पवार का फैसला मंजूर है. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को विधायक दल का नेता चुने जाने तक सारे प्रभार दिए गए हैं. बीजेपी ने चोरी-चुपके काम किया है. राज्यपाल को दूसरे काम से जुड़ा कवरिंग लेटर दिया गया है. एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी