मुग़ल इतिहास हटाने, पाठ्यपुस्तकों में बदलाव पर NCERT के Director से EXCLUSIVE बातचीत

  • 12:29
  • प्रकाशित: अप्रैल 04, 2023
NCERT के सिलेबस पर उठ रहे सवालों के बीच NDTV से खास बातचीत में NCERT के निदेशक प्रोफेसर दिनेश प्रसाद ने कहा, "हमने एक प्रक्रिया के तहत सिलेबस में बदलाव किए हैं... हमने पिछले साल एक एक्‍सपर्ट कमेटी बनाई थी, और उन्हीं की सलाह पर कुछ चैप्‍टर हटाए गए हैं... COVID के दौर में पाठ्यक्रम ज़्यादा था, तो वह कम करना था... कुछ चैप्‍टर ओवरलैप हो रहे थे, तो उन्हें हटा दिया गया... यह पाठ्यक्रम एक एकेडेमिक प्रक्रिया के तहत कम किया गया है, और हर विषय का सिलेबस कम हुआ है..."

संबंधित वीडियो