26 जनवरी परेड को लेकर NCC तैयार! डीजी लेफ्टिनेंट जनरल जी पी सिंह ने दिया अपडेट

  • 7:59
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2024

दुनिया के सबसे बड़े युवाओं के संगठन एनसीसी के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल जी पी सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड के लिये कैडेट का जोश काफी हाई है. इस बार एनसीसी कैम्प में  देश भर से 2274 कैडेट आये है, जिसमें से गर्ल कैडेट 907 है. कैसी है तैयारी? इन सब बारे में एनसीसी के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल जी पी सिंह की हमारे सवांददाता राजीव रंजन से खास बातचीत की.  

संबंधित वीडियो