बिहार के मसूदन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात नक्सलियों ने हमला किया. इस हमले के बाद नक्सली सहायक स्टेशन मास्टर और एक रेलवे स्टाफ को अगवा करके ले गए. इसके बाद नक्सलियों ने सिग्नलिंग पैनल को भी फूंक दिया. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. मासूदन रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर को अगवा करने के बाद नक्सलियों ने मालदा डीआरएम को फोन किया है और उन्हें मारने की धमकी दी है यदि ट्रेनों की मसूदन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही जारी रहेगी.