पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ अपनी बेटी के साथ लंदन से निकलकर अबु धाबी पहुंच चुके हैं. पाकिस्तान की उनकी फ़्लाइट लेट है. अबू धाबी में मीडिया से बातचीत में नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि वो किसी भी नतीजे के लिए तैयार हैं. नवाज़ ने ये भी कहा कि ये फ़ैसला सुनाने वाला कोई और है और ये फ़ैसला करवाने वाला कोई और…ख़बर ये है कि नेशनल एकाउंटिबिलिटी ब्यूरो के अधिकारी भी उस प्लेन पर सवार होंगे जो नवाज़ शरीफ़ और मरियम को यहां से लाहौर लेकर जाएगी. ख़बर के मुताबिक जैसे ही प्लेन पाकिस्तान की हवाई सीमा में दाख़िल होगा दोनों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. NAB ने लाहौर और इस्लामाबाद में दो हेलीकॉप्टर तैयार रखे हैं जो दोनों को गिरफ़्तार कर हवाई मार्ग से रावलपिंडी की आदियाला जेल ले जाएगी. लंदन में अवैध तरीक़े से संपत्ति खरीदने के मामले में नवाज़ शरीफ़ को 10 साल तो उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सज़ा सुनाई गई है.