वन रैंक, वन पेंशन की मांग को लेकर बीते तकरीबन दो महीने से मोर्चा संभाले पूर्व सैनिकों को आज स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का ख़मियाज़ा उठाना पड़ा। दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से उन्हें हटाने के लिए उनके साथ धक्का मुक्की तक कर डाली, लेकिन बाद में ज़बर्दस्त विरोध के बाद पूर्व सैनिकों को धरना जारी रखने की इजाज़त मिल गई। इस बीच अब तक ये साफ़ नहीं है कि कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी प्रधानमंत्री इसको लेकर ऐलान करेंगे या नहीं।