नेशनल रिपोर्टर : जाट आंदोलन के दौरान लापरवाही बरतने पर 3 SDM, 10 DSP सस्पेंड | Read

हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान लापरवाही बरतने पर 3 एसडीएम और 10 डीएसपी सस्पेंड कर दिए गए हैं। ये फ़ैसला प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट्स के आने के बाद किया गया है। प्रकाश सिंह कमेटी ने बहुत विस्तार में रिपोर्ट दी है। कुल रिपोर्ट 414 पन्नों की है। इसके अलावा 37 पन्नों की एक गोपनीय रिपोर्ट भी है।

संबंधित वीडियो