उत्तर प्रदेश मे मथुरा के किसान रबी की फसल की तैयारियों में लगे हैं. जब सरकार नें नोटबंदी का फैसला किया तो उनपर भी हुआ. सहकारी समिति के जरिये खाद बीज पाने वाले किसान पुराने नोटों को लेकर परेशान हैं. सहकारी समिति को पुराना बकाया वो नहीं चुका पा रहे. वैसे नई फसल के लिए सहकारी केंद्र उधार पर खाद-बीज दे रहे हैं जो आज के दिन किसानों के लिए वरदान से कम नहीं.