नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में कहा- MSP ,APMC खत्म नहीं होगा

  • 1:11
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2020
किसानों के विरोध के बीच सरकार ने रबी की 6 फसलों के लिए एमएसपी का ऐलान कर दिया है. अमूमन ये ऐलान अक्टूबर में होता है. लेकिन किसानों को भरोसा दिलाने के लिए एमएसपी बनी रहेगी इस बार सितंबर में ही ये ऐलान कर दिया गया. नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में कहा कि सरकार की तरफ से MSP ,APMC खत्म नहीं किया जाएगा.

संबंधित वीडियो