शुक्रवार की दोपहर को पता चला कि प्रधानमंत्री बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. लेकिन इस कॉन्फ़्रेंस में ज़्यादातर अमित शाह बोलते रहे, सवालों के जवाब भी उन्होंने ही दिए. प्रधानमंत्री ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. रफ़ाल और प्रज्ञा ठाकुर के बयान वाले मुद्दे आए लेकिन जवाब नहीं. बेशक, अमित शाह ने कहा कि प्रज्ञा टाकुर को नोटिस भेजा गया है.