अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे के दौरान अहमदाबाद पहुंचेंगे. अहमदाबाद नरेंद्र मोदी की पसंदीदा जगह है इसलिए वे अपने ज्यादातर विदेशी मेहमानों को अहमदाबाद लेकर जरूर जाते हैं. 2014 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को प्रधानमंत्री अहमदाबाद ले गए थे. 2015 में मोदी गुयाना के राष्ट्रपति को गांधीनगर ले गए थे. 2015 में ही भूटान के प्रधानमंत्री को पीएम मोदी अहमदाबाद ले गए थे. मोजांबिक के राष्ट्रपति को भी नरेंद्र मोदी अहमदाबाद ले गए थे. साथ ही 2016 में पीएम मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री को भुज ले गए थे.