साकोली से कांग्रेस विधायक नाना पटोले रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर चुने जाने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र की जनता को न्याय देने का अधिकार मिलने जा रहा है इससे वे खुश हैं. वहीं सामने मजबूत विपक्ष होने के सवाल को लेकर नाना ने कहा कि वे विपक्ष को अच्छी तरह पहचानते हैं क्योंकि कुछ समय के लिए वे उनके साथ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.