महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष (Maharashtra Congress President) बनाए गए नाना पटोले (Nana Patole) ने शुक्रवार को अपनी जिम्मेदारी संभाल ली. विदर्भ से ताल्लुक रखने वाले पटोले ने मुंबई में समर्थकों के साथ ट्रैक्टर रैली निकाली. पटोले चार बार महाराष्ट्र से विधायक रह चुके हैं और सांसद भी रहे हैं. वे कुछ वक्त तक बीजेपी में भी रहे. पटोले 2019 में बनी महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार में पहले स्पीकर चुने गए थे, लेकिन अभी उन्होंने इस्तीफा देकर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है. पटोले को जिम्मेदारी देकर कांग्रेस राज्य में अपनी जमीन फिर मजबूत करने की कवायद में जुटी है.