सिटी सेंटर: क्यों चुप हैं नाना? दिल्ली में ऑटो का किराया मांगा तो कत्ल

  • 15:25
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2018
2008 की आग फिर भड़की और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के आरोपों पर नाना पाटेकर फिर बुरी तरह घिर गए. इतने की आनन-फ़ानन में राजस्थान से मुंबई आना पड़ा. मीडिया के सामने सफ़ाई पेश करनी थी पर सिर्फ़ इतना बोल पाए कि 2008 के बयान पर क़ायम हैं. वहीं निर्माता सामी सिद्दीक़ी ने भी तनुश्री पर शिकायत दर्ज की है वहीं मेनका गांधी ने भी अहम बयान दिया है. उधर, दिल्ली जैसे आपा खो रही है. इतना गुस्सा दिख रहा है कि छोटी छोटी बातों को लेकर लगातार हत्याएं हो रहीं हैं. बीते हफ्ते इस तरह 4 घटनाएं हो चुकी हैं. बीती रात एक ऑटो वाले को सिर्फ किराए के विवाद में मार दिया गया.

संबंधित वीडियो