Patna में एक गांव के 214 लोगों का नाम Voter List से गायब, गांववालों ने उठाए सवाल | Bihar | SIR

  • 10:56
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2025

Bihar SIR: हाथों में वोटर आईडी कार्ड, चेहरे पर शिकन। लिस्ट में अपने नाम काटे जाने का कारण ढूंढ रहे यह लोग पटना के फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के हैं। यहां सिर्फ एक गांव धराई चक के 214 मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची से बाहर कर दिया गया है। इनमें 89 मतदाता ऐसे हैं जिन्हें स्थानांतरित बता कर उनका नाम लिस्ट से बाहर किया गया है। इनमें बड़ी संख्या में वे लोग शामिल हैं जो गांव में ही रहते हैं। 53 साल के उपेन्द्र प्रसाद ऐसे ही मतदाता हैं। वे गांव में रहते हैं, उन्हें शिफ्टेड बात कर उनका नाम वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया जबकि उनके बेटे बाहर जमशेदपुर में रहते हैं लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में अभी भी मौजूद है।

संबंधित वीडियो