चोट से वापसी के बाद तैयार हैं नमन ओझा, रणजी में कर रहे अच्छा प्रदर्शन

  • 4:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2016
रिद्धिमान साहा के चोटिल होने से अचानक से विकेटकीपिंग में विकल्प बढ़ गए लगते हैं. पार्थिव पटेल ने 8 साल के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है तो नमन ओझा भी फ़िट होकर रणजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस स्लॉट के लिए टीम में अब काफी कॉम्‍पिटीशन है. नमन से बात की हमारे संवाददाता महावीर रावत ने.