Myanmar-Thailand Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में आज का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है. इन दोनों देशों में आए 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप से काफी तबाही मची है. बैंकॉक में इमरजेंसी घोषित की गई है.अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केद्र म्यांमार में था. जोरदार भूकंप से बैंकॉक में दो लोगों की मौत हो गई है. सात लोगों को सुरक्षित निकाला गया, ये भूकंप म्यांमार के समय के मुताबिक 12.15 के आसपास आया। भूकंप का केंद्र म्यांमार में था, लेकिन इसका प्रभाव बैंकॉक तक देखा गया।