मेरे पिता बाबा आम्टे महात्मा गांधी जी से प्रेरित थे: प्रकाश आम्टे

  • 4:04
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2021
समाजसेवी बाबा आम्टे ने कुष्ठ रोगियों के लिये अनेक आश्रमों और समुदायों की स्थापना की. उनके बेटे प्रकाश आम्टे ने कहा कि एक दिन मेरे पिता ने एक कुष्ठ रोगी को रास्ते पर देखा, उसके शरीर पर काफी सारे घाव थे, लेकिन मेरे पिता उससे घबराये नहीं, वो उन्हें घर लेकर आए और उनकी सेवा की. जिसके बाद हमने 1949 में महारोगी सेवा शुरू की थी.

संबंधित वीडियो